menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Hum Sab Pe Tera Ehsaan Hai

Arvind Kumarhuatong
nicoleblake75huatong
가사
기록
हम सब पे तेरा एहसान है

तेरी मीठी सी रूहानी मुस्कान है

]हम सब पे तेरा एहसान है

तेरी मीठी सी रूहानी मुस्कान है

मेरी रूह का तू सकूँ है

तेरे संग चलने का जुनून है

मेरी रूह का तू सकूँ है

तू है तो हम है सतगुरु

तू है तो हम है सतगुरु बिन तेरे हम कुछ भी नहीं हा हा

कुछ भी नहीं के हम कुछ भी नहीं

ये है हम को यकीन के हम कुछ भी नहीं

कुछ भी नहीं के हम कुछ भी नहीं

ये है हम को यकीन के हम कुछ भी नहीं

तू ही इबादत मेरी तू ही मेरा खुदा

तू ही इबादत मेरी तू ही मेरा खुदा

आँखों की मसरत तू ही रूह की सदा

तेरे बिन जिंदगी बेजान है तू सब के लिए वरदान है

हम सब पे तेरा एहसान है हा हा

तू ही रहनुमा तू ही राहबर तेरी इक नजर कहै मूतझर

तू ही रहनुमा तू ही राहबर तेरी इक नजर कहै मूतझर

तू है तो हम है सतगुरु

तू है तो हम है सतगुरु बिन तेरे हम कुछ भी नहीं

अल्ल्हा मेरे मोला तेरे नाल मौज बहारा

तेरे नाल मौज बहारा

जीवन मेरे दिया शहंशाह तेरे हथ मुहारा

अल्ल्हा मेरे मोला तेरे नाल मौज बहारा

तेरे नाल मौज बहारा

जीवन मेरे दिया शहंशाह तेरे हथ मुहारा

अल्ल्हा मेरे मोला तेरे नाल मौज बहारा

तेरे नाल मौज बहारा

तेरे नाल मौज बहारा

तेरे नाल मौज बहारा

तेरे नाल मौज बहारा

तेरे नाल मौज बहारा

Arvind Kumar의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용