menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ye Kaun Hai Jiske Aane Se

Asha Bhosle/Mahendra Kapoor/Ravihuatong
mlford1976huatong
가사
기록
चित्रपट : औरत (१९६७)

स्वर : आशा भोसले, महेंद्र कपूर

गीतकार : शकील बदायूंनी

संगीतकार : रवि शंकर शर्मा

ये कौन है जिसके आने से

सूरज की किरण शरमाई है

ये कौन है जिसके आने से

सूरज की किरण शरमाई है

ये किसके बदन के शोलों ने

पानी में आग लगाई है

ये किसके बदन के शोलों ने

पानी में आग लगाई है

ये कौन है जिसके आने से

ये ठंडी पवन लहराई है

ये कौन है जिसके आने से

ये ठंडी पवन लहराई है

ये किसके मचलते गीतों ने

मौजों को तड़प सिखलाई है

ये किसके मचलते गीतों ने

मौजों को तड़प सिखलाई है

ये किसकी नशीली जुल्फों की

परछाईं पड़ी है लहरों पर

ये किसकी नशीली जुल्फों की

परछाईं पड़ी है लहरों पर

आकाश पे एक बदल भी नहीं

नदिया में घटा घिर आयी है

आकाश पे एक बदल भी नहीं

नदिया में घटा घिर आयी है

आहाहा

आहाहा

ओहोहो

ओ ओ ओ ओ आहाहा

आहाहा

ओहोहो ओ ओ

ओहोहो

ये कौन खड़ा है मौजों में

तूफान लिए अरमानों का

ये कौन खड़ा है मौजों में

तूफान लिए अरमानों का

है नाजुक दिल पानी पानी

ये किस्से नजर टकराई है

है नाजुक दिल पानी पानी

ये किस्से नजर टकराई है

ये किसके बदन के शोलों ने

पानी में आग लगाई है

ये किसके मचलते गीतों ने

मौजों को तड़प सिखलाई है

ये कौन है जिसके आने से

सूरज की किरण शरमाई है

Asha Bhosle/Mahendra Kapoor/Ravi의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용