menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Puchho Na Yaar Kya Hua (From "Zamaane Ko Dikhana Hai")

Asha Bhosle/Mohammed Rafi/Rishi Kapoor/Padmini Kolhapurehuatong
가사
기록
चिसो चिसो हवा ले माया बोलायो

चिसो चिसो हवा ले माया बोलायो

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

पुछो ना यार क्या हुआ

दिल का क़रार क्या हुआ

पुछो ना यार क्या हुआ

दिल का क़रार क्या हुआ

तुंपे तो हम मर गए हैं अभी से

जाने हमारा आगे क्या होगा

अय्या य्या अय्या

आगे क्या होग

आगे शादी

हमको मिल गायिक

दुनिया प्यार किस

मना हो गया

तुम मेरे अपने

फिर भी ये सावल

दिल में ये ख्याल

ना हो ये कहि

दूर के सपने हू

ये अबकी बार क्या हुआ

दिल का क़रार हुआ

तुंपे तो हम मर गए हैं अभी से

जाने हमारा आगे क्या होगा

अय्या य्या अय्या:

और फिर क्या होगा

पारतिया दावते

अपने पास क्या

अरमा के शिवा

यूं तो माई तुमहे

और क्या दूंगा

जो भी है मेरा

माई और मेरा प्यार

तुंपे एक बार

सब लुटा दूंगी हो

चाहोगे से माई

देखूंगी तुम्हें

केहेदोगे से फिरो

सर झुका लुंगी

हाय दिलदार क्या हुआ

दिल का क़रार हुआ

तुंपे तो हम मर गए हैं अभी से

जाने हमारा आगे क्या होगा

अय्या य्या अय्या:

क्या बाबा तुम भी तो कुछ कहो ना

ये बात है तो सुनो

छोडो जाने जाने

तुम भी हो कहा

घबराते नहीं

हम जमाने से

देखो से इधारो

किस का है ज़िगरी

उल्झे आपके दीवाने से है

हो उल्झे हज़ार क्या हुआ

ऐ मेरे प्यार क्या हुआ

अपनी खुशी होगी

ये जिंदगी होगी

इस्के सिवा आगे क्या होगा

अय्या य्या अय्या

अय्या य्या अय्या

Asha Bhosle/Mohammed Rafi/Rishi Kapoor/Padmini Kolhapure의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용