menu-iconlogo
logo

Yun Hi Chupke Chupke Bahane

logo
가사
यूँही चुपके चुपके बहाने बहाने

निगाहों से दिल में लगे हो समाने

निगाहों से दिल में लगे हो समाने

इशारों से लूटी अदाओं से मारी

हसीनो को आते है क्या क्या बहाने

हसीनो को आते है क्या क्या बहाने

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

अखियों की नींद गईर दिल का क़रार मेरे

दिल का क़रार जी अखियों की नींद गई

दिल का क़रार मेरे मेरे दिल का क़रार जी

इसी को तो दिल वाले कहते है प्यार देखो

कहते है प्यार जी

ये क्या जादू डाला के मन भोला भाला

सम्भाले ना संभले मनाये ना माने

हसीनो को आते है क्या क्या बहाने

यूँही चुपके चुपके बहाने बहाने

निगाहों से दिल में लगे हो समाने

निगाहों से दिल में लगे हो समाने

नज़रों का तेरी हम पे जादू न चलेगा

हम पे जादू न चलेगा नज़रों का तेरी हम पे

जादू न चलेगा हम पे जादू न चलेगा

परवाना खुद आके शमा पे जलेगा

देखो शमा पे जलेगा कहाँ तक छुपोगे

कहाँ तक बचोगे के हाले न जाए

नज़र के निशाने हसीनो को आते है

क्या क्या बहाने यूँही चुपके चुपके