menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
मीठी लागे मुझे तेरी बतियाँ

याद में जगु तेरी सारी रातियाँ

ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना

दीद को तेरी तरसे अँखियाँ

दिल की लगी बनी दिल लगीयां

ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना

मीठी लागे मुझे तेरी बतियाँ

याद में जगु तेरी सारी रातियाँ

ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना

दीद को तेरी तरसे अँखियाँ

दिल की लगी बनी दिल लगीयां

ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना

Let me put you on flight to dubai

Emirates first class trip ओए

क्या ही चाहिए बताइये मैम प्लीज

टिफ़नी पुटेगा

टच टाउन सी द फैशन रेविन्यू मैन सॉरी G-wagon brand new

उसे पता मेरे बैंक अकाउंट के फ़िगर लगे

जैसा किसी म्यूजिक कंपनी का रेवेन्यू

हम यहाँ वहाँ सीन नहीं करते

बेबी अफ़्वाओं पे यकीन नहीं करते

यू सी यू फील लाइक है होमी तभी गाली निकल जाती

उस गाली को हम मीन नहीं करते ना

दिल देख तू ज़ुबान पे ना जा

मेरा लाइफस्टाइल देख मेरे काम पर ना जा

बैडबॉय शा रानी बनाके रखेगा तुझे बेबी मेरे नाम पे ना जा

मीठी लागे मुझे तेरी बतियाँ

याद में जगु तेरी सारी रातियाँ

ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना

दीद को तेरी तरसे अँखियाँ

दिल की लगी बनी दिल लगीयां

ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना (aaye Divine)

हां नखरे नवाबी और सब यहाँ वाकिफ हैं

आंखें गुलाबी और भाई तेरा आतिफ है

कर देंगे पानी और एक्स उसका माचिस है

फ़सना है मुझे अगर तू करे साजिस है

व्हाट्सअप वो बोलते डिवाइन

तुझे स्लो पीना पसंद आई टर्ण्ड वॉटर अ वाइन

तेरे पीछे जो खड़े वो सिर्फ ब्लॉक करे शाइन

दुनिया शरमाती वेन यू स्टॉप एन यू स्माइल

अब बाकी मुझपे छोड़ तू बस हँसते रेह

शॉटी लाइक अ मेलोडी हाँ तू बजते रह (बजते रह)

ये पर्सनल है छोटे नहीं लस्टर है

मराठी है मुलगी और बोलती वो स्पस्टर है

पहले थाली के बाद तुझे बाली दिखायेंगे

सोचो कैसे कैसे लोग मेरे शादी ये आयेंगे

ये बाकी फसायेंगे बर्बादी बतायेंगे

हाँ जोकर हूँ तेरा सिर्फ तुझे हँसायेंगे

दिल क्या करे जब किसी से

किसी को प्यार हो जाये

जाने कहाँ कब किसी को

किसी से प्यार हो जाये

मीठी लागे मुझे तेरी बतियाँ

याद में जगु तेरी सारी रातियाँ

ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना

दीद को तेरी तरसे अँखियाँ

दिल की लगी बनी दिल लगीयां

ओ सजना ओ सजना ओ सजना

ओ सजना सजना सजना सजना सजना (yeah Divine, yeah yeah Niiki G in the house)

सजना सजना (Yeah yeah It's your boy Badshah)

Badshah/DIvine/Nikhita Gandhi의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용