menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
आओ, आओ ना, babe, आओ, आओ-ओ-ओ

आओ, आओ ना, babe, आओ, आओ-ओ-ओ

आओ, आओ ना, babe, आओ, आओ-ओ-ओ

आओ, आओ ना, babe, आओ, आओ-ओ-ओ

बस ये बता दे, काहे दिखाए tantrum?

तू जो बोले, तो तेरे पीछे मजनू हो जाऊँ

कहने में आती है हमको थोड़ी सी शरम, but

तेरी गोदी का pillow बना के सो जाऊँ

हाँ, कहते आए हम दो फ़रवरी से

निकलो कभी, darling, चंदेरी से

तनिक आओ कभी हवेली पे

आओ कभी हवेली पे

(आए-हाए! आ गया, आ गया)

आओ कभी हवेली पे

अरे, सोते-सोते भूख लगी

खा ले, baby, मूँगफ़ली

मूँगफ़ली में दाना नहीं

किसी को कुछ भी बताना नहीं

जो बोलेगी कर दूँगा

पर करना सब चुपचाप है

दिल-विल तेरा चुराना नहीं

क्यूंकि चोरी करना पाप है

पाप है, तेरा यार सभी का बाप है

आज रात का dress code है

लाल चोली में आँख-मिचौली

बन जाऊँ मैं Anushka, और तू बन जाए Kohli

पर लगना तू lit A.F. तू

बन-ठन आजा A.S.A.P. तू

दोनों अकेले, नहीं तो यार-दोस्त के साथ पधारो

I've got my सखियाँ, है plan हज़ारों, तुम रात सँवारो

पर लगना तू lit A.F. तू

बन-ठन आजा A.S.A.P. तू

Setting है सीधी तेरी सहेली से

झुमका मंगवाया हमने बरेली से

तनिक आओ कभी हवेली पे

आ गया, देखो ना, आ गया

आ गया, देखो ना...

आओ कभी हवेली पे

आ गया, देखो ना, आ गया

आ गया, देखो ना...

आओ कभी हवेली पे

आओ, आओ ना, babe

आओ, आओ-ओ-ओ

आओ, आओ ना, babe

(आओ, आओ-ओ-ओ) ओए-होए

आ गया (आओ ना, babe)

आओ, आओ-ओ-ओ

आ गया (आओ ना, babe)

आओ, आओ-ओ-ओ

Badshah/Nikhita Gandhi/Sachin-Jigar의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용