menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
इक तेरा नाम है साँचा

हो...

इक तेरा नाम है साँचा

मन में लिया रे बाँचा

बस नाम तेरा माँ हो

एक पहचान मेरी तू ही

जिन्द जान मेरी तू ही

जहान मेरा माँ

हो तुझपे वारना, सौ वारी जान मैं

तुझपे वारना, सौ वारी जान मैं

तेरे क़ुर्बान मेरी माँ

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

आ गयी घड़ी है, देखो सबसे बड़ी

मुझसे बस दो क़दम पे, देखो जीत खड़ी

हाँ मुझे कब से इंतज़ार था

आज की शाम का

अब देखो क्या करता है ये बंदा हिंदुस्तान का

जो किसी के भी आगे झुका नहीं

हाँ मैं हूँ उस देश का

तू बैठ के ले नज़ारा

Scrabble और base का

सीधा चलूँ या चलूँ ढ़ाई ढ़ाई चाल में

खेल मेरा होगा ये देख लम्बी race का

मिट्टी का क़र्ज़ है, मैं मर के भी चुकाऊंगा

तुझे मिट्टी कर दूंगा

या फिर में मिट्टी में मिल जाऊंगा

जो भी कहा था, मैं वो करके दिखाऊंगा

India से हूँ, खाली हाथ नहीं जाऊंगा

मैं जम के पकड़ झाड़ दूंगा

तुझको मैं उखाड़ दूंगा

जहाँ से तू आया है ना

वहीं तुझे गाड़ दूंगा

तेरी ही ज़मीन पे आज

तुझे ही पछाड़ दूंगा

झंडा India का बेटे, गाड़ दूंगा

जीतूँ या हारूँ, मुझे कोई परवाह नहीं

तुमको मैं दिखाऊं, मुझे कोई परवाह नहीं

माँ ही मेरा रब है मेरी

माँ ही मेरा पीर मेरी

माँ के पैरों के अलावा, कोई दरगाह नहीं

नाचूँगा नाचूँगा मुझको फितूर है

नाचूँगा नाचूँगा दिल मजबूर है

आज की शाम मेरी माँ के है नाम

मेरी माँ मुझे देखेगी, नाचना ज़रूर है

मैं जीतूँ या हारूँ मुझे नाचना ज़रूर है

मेरी माँ मुझे देखेगी, नाचना ज़रूर है

नाचना ज़रूर है

मुझे नाचना ज़रूर है

माँ, मुझे नाचना ज़रूर है

माँ मेरी मुझे देखेगी, नाचना ज़रूर है

ਰੰਗ ਕੇਸਰ ਸੁਰਾਂ ਵਾਲੇਆਂ

ਰੰਗ ਸਬਜ ਖਿਲੀ ਫੁੱਲਕਾਰੀਆਂ

ਹੋ ਰੰਗ ਛਿੱਟਾਣੀ ਨਿਅਤ ਸਾਫ ਦਾ

ਹੋ ਰੰਗ ਤੀਨੋਂ ਜਾਣ ਸੇ ਪਿਆਰਿਆਂ

ਰੰਗ ਤੀਨੋਂ ਜਾਣ ਸੇ ਪਿਆਰਿਆਂ

रंग मेरी माई का

रंग सच्चाई का

हर अच्छाई का है, माँ ये, माँ ये, माँ ये

रंग तेरी रीत का, रंग तेरी प्रीत का

रंग तेरी जीत का ही छाए छाए

कैसे मैं ਛੁਪਾਵਾਂ, तेरा एहसान

माई तेरी चुनरिया, लहराए

जब तक मुझ में है, ज़रा सी जान

माई तेरी चुनरिया, लहराए

इक तेरा नाम है साचा

हो...

वन्दे मातरम, वन्दे

सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्

शस्यशामलां मातरम्, वन्दे

सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्

शस्यशामलां मातरम्, वन्दे

सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्

शस्यशामलां मातरम्, वन्दे

हे माई रे...

माई रे, माई रे, माई रे

शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीं

फुल्लकुसुमित द्रुमदलशोभिनीं

सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीं

सुखदां वरदां मातरम्, वन्दे

सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्

माई रे...

Daler Mehndi/Divya Kumar/badshah/Tanishka Sanghvi의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용