menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Zakham

Darzihuatong
mommieofskylarhuatong
가사
기록
तूने जो लिया

सब लिया

दिल भी तो थाम दिया

चाहता है क्या, तू मुझसे

पैसा, ये कैसा

मतलबी, तू ऐसा

वह आया तलब में

बैठा नफरत में

उसकी आँखें गलत हैं

उजड़ी शकल है

माँगा मेरा तन है

और सब कुछ जो धन है

पर वह ना मिला

वह आये, बुलाये

जीना सिखाये

और गाये, सुनाये

सब कुछ करवाए

बेहलाये फुसलाये

जेबें भरवाए

तड़पाये तड़पाये तड़पाये

बताये, जताये

सीना जलाये

समझाए, डराए

ज़मीनें चुराए

वह दिखाए, हसवाये

घमंड में मुस्कुराये

रुलाये रुलाये रुलाये

मैं डूबी कुए में

फन्दा गले में

बेकरारी समय में

कुछ ना भले में

ये नमक है जले पे

जलते कलेजे

अंधेरे अंधेरे अंधेरे

सब कुछ नरम है

जीना शर्म है

ओह ये कैसा करम है

क्या मेरा सितम है

जो ना पाया खतम है

गहरा ज़ख्म है

ज़ख्म है ज़ख्म है ज़ख्म है

Darzi의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용