menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki

Devotional Songhuatong
sabbycourthuatong
가사
기록
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।

मैं तो आरती उतारूँ रे.....

coras

बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों मे।

बड़ी करुणा माया दुलार माँ की आँखों मे।

क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार

माँ की आँखों मे। 2

दिखे हर घड़ी

दिखे हर घड़ी नया चमत्कार आँखों मे।

नृत्य करो झूम झूम, छम छमा छम झूम झूम,

झांकी निहारो रे॥

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।

मैं तो आरती उतारूँ रे......

सदा होती है जय जय कार माँ के मंदिर मे।

नित्त झांझर की होवे

झंकार माँ के मंदिर मे।

सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर मे।

सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर मे।

वरदान के

वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर मे।

दीप धरो धूप करूँ, प्रेम सहित भक्ति करूँ,

जीवन सुधारो रे॥

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।

मैं तो आरती उतारूँ रे coras

Devotional Song의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용

Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki - Devotional Song - 가사 & 커버