menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
हे रुन झुन रुन झुन

करती चली राधे

चली वृन्दावन धाम

राधे

राधे राधे!

चोरी चोरी चोरी

छोरी छोरी छोरी कहाँ चली रे

गोरी गोरी गोरी गोरी

छोरी कहाँ चली रे

यूं थोड़ी थोड़ी थोड़ी

शरमा के कहाँ चली रे

दौड़ी दौड़ी दौड़ी राधे

तू कहाँ चली रे

चली श्याम की गली मैं

तू तो जा रे जा रे जा

उसके सुरों में ढली मैं

तू तो जा रे जा रे जा

मैंने श्याम घाना वाहला

तू तो जा रे जा रे जा

मारा श्याम मुरली वाला

तू तो जा रे जा रे जा

उसकी साँसों की डोर से निकलती रे

मेरी धड़कन में जाके सिमट’ती रे

ऐनी वासलडी ऐनी वासलडी

वासलडी वागी रे

के सुर ऐना वरसी पड्या

वासलडी वागी रे

हैड़ा मारा झूमी गया

वासलडी वागी रे

के सुर ऐना वरसी पड्या

वासलडी वागी रे

हैड़ा मारा झूमी गया

चल हट हट नटखट

मेरी जान ना खा

ज़रा डर डर मेरे श्याम से

मुझे ना सता

चलो संग संग सभी

मेरे श्याम गुण गाओ

रूमो झूमो श्याम रंग

आज रंगी जाओ

सोई आँखों की

पलकों को खोलती रे

सारी दुनिया के

सर चढ़ के बोलती रे

ऐनी वासलडी

ऐनी वासलडी

वासलडी वागी रे

के सुर ऐना वरसी पड्या

वासलडी वागी रे

हैड़ा मारा झूमी गया

वासलडी वागी रे

के सुर ऐना वरसी पड्या

वासलडी वागी रे

हैड़ा मारा झूमी गया

वागी रे वागी रे वागी रे वागी

वासलडी वागी रे

के सुर ऐना वरसी पड्या

वासलडी वागी रे

हैड़ा मारा झूमी गया

वासलडी वागी रे.

Falguni Pathak/Shail Hada의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용