menu-iconlogo
huatong
huatong
farida-khanum-aaj-jane-ki-zid-na-karo-coke-studio-season-8-cover-image

Aaj Jane Ki Zid Na Karo (Coke Studio Season 8)

Farida Khanumhuatong
rgem_2002huatong
가사
기록
आज जाने की ज़िद ना करो

यूँ ही पहलु में बैठे रहो

यूँ ही पहलु में बैठे रहो

आज जाने की ज़िद ना कर

हाय मर जाएंगे

हम तो लुट जाएंगे

ऐसी बातें किया ना करो

आज जाने की ज़िद ना करो

तुम ही सोचो ज़रा

क्यूँ ना रोकें तुम्हें

जान जाती है जब

उठ के जाते हो तुम

जान जाती है जब

उठ के जाते हो तुम

तुमको अपनी क़सम जानेजां

बात इतनी मेरी मान लो

आज जाने की ज़िद ना करो

वक़्त की कैद में ज़िन्दगी है मगर

चंद घड़ियां यही हैं जो आज़ाद है

चंद घड़ियां यही हैं जो आज़ाद है

इनको खो कर मेरी जानेजाँ

उम्र भर ना तरसते रहो

आज जाने की ज़िद ना करो

Farida Khanum의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용