menu-iconlogo
logo

Titliyaan (Album Version)

logo
가사
हाँ, आज क्या हो गया है तुम्हें?

Chivas Regal कि जगह black dog?

जिस दिन मैं कोई घोड़ी तितली देख लेता हूँ ना माथुर

मेरे खून मैं सैकड़ों काले कुत्ते एक साथ भोंकने लगते हैं

उस दिन मैं black dog पीता हूँ, पीता...

तितलियाँ, तितलियाँ, तितलियाँ

मर रही हैं कैसे रंगों पे?

बिजलियाँ, बिजलियाँ, बिजलियाँ

गिर रही हैं कैसे फूलों पे?

दूरियां हैं क्यों दरमियाँ

झूल रही क्यों परियाँ, टूटे झूलों पे?

मुझमें हैं कुछ खामियां

पर अन्दर से तो तुम भी हो मचले, मचले, मचले हुए

तोड़ दीवारों को, छोड़ बेचारों को, मेरी गलियां

आवारा भंवरे हम हैं, रहे कबसे तुझको बुला

मैं जोडूंगा, मैं जोडूंगा, मैं जोडूंगा

दिल तुम्हारे, टूटे हुए

मैं छोडूंगा, मैं छोडूंगा, मैं छोडूंगा

खुद को, तुम्हारे लिए

मैं तोडूंगा, मैं तोडूंगा, मैं तोडूंगा

इमलियाँ, तेरी बूटी से

तोड़ दीवारों को, छोड़ बेचारों को, मेरी गलियां

आवारा भंवरे हम हैं, रहे कबसे तुझको बुला

तोड़ दीवारों को, छोड़ बेचारों को, मेरी गलियां

आवारा भंवरे हम हैं, रहे कबसे तुझको बुला

मेरे तरफ से है वही, मेरे पास सिर्फ है वही

जो तुम दिल से चाहते हो, जो तुम दिल से चाहते हो

किसने दिया तुमको हक?

किसने दिया तुमको हक?

दूर कैसे जाते हो?

दूर कैसे जाते हो?

मैंने देख लिया वो, मैंने देख लिया वो

मुझसे जो छुपाते हो, मुझसे जो छुपाते हो

मेरे पास है वही, मेरे पास है वही

जो तुम दिल से चाहते हो, जो तुम दिल से चाहते हो

मेरे पास है वो जो तुम दिल से चाहते हो

किसने दिया तुमको हक? दूर कैसे जाते हो?

मेने भी देख लिया वो, मुझसे जो छुपाते हो

मेरे पास है वो जो तुम दिल से चाहते हो

तुम्हें क्या लगा था मैं तुम्हारे पीछे-पीछे आऊंगा?

तुम रूठे तो तुम रूठे को मनाऊँगा?

मैं तो आसमान में उसने वाला परिंदा हूँ, मैं वापस नहीं आउंगा

तुम्हें क्या लगना चाहिए था? तुम्हें मानना चाहिए था

तुम्हें machine कि तरह जानना चाहिए था

कि मैं तुम्हारे साथ हूँ और वापस आने वाला हूँ

मैं पीछे नहीं मुड़ने वाला हूँ, मेरे पास तो एक ही एक दिशा है

और मैं उस दिशा में उड़ने वाला हूँ, उस दिशा में उड़ने वाला हूँ