menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Yeh Ankhen Dekh Kar (For Male Singers)

Farzana Sayyedahuatong
SHYAM🇮🇳YADU⭐CGKS⭐huatong
가사
기록
Song : ये आंखें देख कर...

Movie: धनवान (1981)

Music By: हृदयनाथ मंगेशकर

Lyrics By: साहिर लुधियानवी

Performed By: सुरेश वाडकर, लता मंगेशकर

Female voice : Farzana Sayyeda

F: ये आंखें देख कर

…………………

F: ये आंखें देख कर

…………………

M: तुम अपनी महकी-महकी ज़ुल्फ़

के पेचों को कम कर दो

तुम अपनी महकी-महकी

ज़ुल्फ़ के पेचों को कम कर दो

मुसाफिर इनमें घिरकर अपना

रस्ता भूल जाते-भूल जाते हैंssss

F: ये आँखें देख कर

…....

SHYAM?YADU

……

F: ये बाहें जब हमें अपनी

………………….

F: ये बाहें जब हमें अपनी

………………….

M: तुम्हारे नर्म-ओ-नाज़ुक होंठ

जिस दम मुस्कराते हैं

तुम्हारे नर्म-ओ-नाज़ुक होंठ

जिस दम मुस्कराते हैं

बहारें झेंपती हैं फूल

खिलना भूल जाते हैंsssssss

.

F: ये आँखें देख कर...

…..

SHYAM?YADU

F: बहुत कुछ तुमसे कहने की

……………

बहुत कुछ तुमसे कहने की

…………...

M: मोहब्बत में ज़ुबाँ चुप हो तो

आँखें बात करती हैं

मोहब्बत में ज़ुबाँ चुप हो तो

आँखें बात करती हैं

वो कह देती हैं वो बातें जो

कहना भूल जाते हैंsssssssss

F: ये आंखें देख कर...

SHYAM?YADU

Thanks……

Farzana Sayyeda의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용