menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jud Gayi Hai

Harish Moyalhuatong
georgeella5huatong
가사
기록
जुड़ गयी है मन की तार तुमसे

ओ बाबा

शक्तियां मिल रही अपार तुमसे

भाग्य के द्वारे खुले हम को हमारे मिले

भाग्य के द्वारे खुले हम को हमारे मिले

आये जीवन में ये बहार तुमसे ओ बाबा

जुड़ गये है मन की तार तुमसे

ओ बाबा

शक्तियां मिल रही अपार तुमसे

माता पिता सतगुरु सखा तुम्ही तो इक हमारे हो

शिक्षक तुही रक्षक तुम्ही दिल के तुम ही सहारे हो

मिला सारे रिश्तो का प्यार तुमसे ओ बाबा

जुड़ गये है मन की तार तुमसे

ओ बाबा

शक्तियां मिल रही अपार तुमसे

दुनिया से दूर तारो के गाव

तुम मुझे ले आये हो काँटों से दूर फूलो की छाँव

में मुझे बिठाये हो किनारों की बाहों का हाल तुम से ओ बाबा

जुड़ गये है मन की तार तुमसे

ओ बाबा

शक्तियां मिल रही अपार तुमसे

भाग्य के द्वारे खुले हम को हमारे मिले

आये जीवन में ये बहार तुमसे ओ बाबा

जुड़ गये है मन की तार तुमसे

ओ बाबा

शक्तियां मिल रही अपार तुमसे

जुड़ गये है मन की तार तुमसे

Harish Moyal의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용