menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ek Baar Jara Phir Keh Do

Hemant Kumar/Lata Mangeshkarhuatong
가사
기록
इक बार ज़रा फिर कह दो

मुझे शर्माके तुम दीवाना

ऐसी मीठी मीठी बातें करके

ऐसी मीठी मीठी बातें करके

कहाँ सीखा है दिल का लुभाना

ओ जान ए जां

इक बार ज़रा फिर कह दो

मुझे शर्माके तुम दीवाना

ऊँ हूँ

तुम चाहो तो मैं तोड़के ला दूँ सितारे

कि हो तुम मुझे जान से प्यारे

क्या माँगूँ जब मिल गए तुम मुझे सजना

मैं तो आ गई बस में तुम्हारे

मेरा दिल है तुम्हारा नज़राना

ऐसी मीठी मीठी बातें करके

कहाँ सीखा है दिल का लुभाना

ओ जान ए जां

इक बार ज़रा फिर कह दो

मुझे शर्माके तुम दीवाना

ऊँ हूँ

दिल लेकर रहो दूर हुज़ूर न हमसे

करो इतना ग़ुरूर न हमसे

ओ सजना, मेरा हार सिंगार तुम्हीं हो

मेरा दम है तुम्हारे ही दम से

तुम शमा हो तो मैं हूँ पर्वाना

ऐसी मीठी मीठी बातें करके

कहाँ सीखा है दिल का लुभाना

ओ जान ए जां

इक बार ज़रा फिर कह दो

मुझे शर्माके तुम दीवाना

ऊँ हूँ

सुनो दिल्बर ये जो दीप खुशी का जला है

मेरा प्यार इसी में ढला है

मेरा दिल भी पिया लेके तुम्हारा सहारा

नई राह पे आज चला है

दिआ तुम्हीं ने उम्मीदों को ठिकाना

ऐसी मीठी मीठी बातें करके

कहाँ सीखा है दिल का लुभाना

ओ जान ए जां

इक बार ज़रा फिर कह दो

मुझे शर्माके तुम दीवाना

Hemant Kumar/Lata Mangeshkar의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용