menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह ओ शाम

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह ओ शाम

के रास्ता कट जाएगा मित्रा के बादल छंट जाए मित्रा

के दुःख से झुकना न मित्रा के इक पल रुकना न मित्रा

होय जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह ओ शाम

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह ओ शाम

के रास्ता कट जाएगा मित्रा के बादल छंट जाए मित्रा

के दुःख से झुकना न मित्रा के इक पल रुकना न मित्रा

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह ओ शाम

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह ओ शाम

जो जीवन से हार मानता उसकी हो गयी छुट्टी

होय जो जीवन से हार मानता उसकी हो गयी छुट्टी

के रूठा यार माना मित्रा

के यार को यार बना मित्रा

ना खुद से रहो खफा मित्रा

खुद ही से खुदा बना मित्रा

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

ओ ओ उजली उजली भोर सुनाती टुउटले टुउटले बोल

उजली उजली भोर सुनाती टुउटले टुउटले बोल

अंधकार में सूरज बैठा अपनी गताडी खोल

के उससे आँख लड़ा मित्रा

समय से हाथ मिला मित्रा

के हो जेया किरण किरण मित्रा

के चलता रहे चलन मित्रा

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

के चली शाम के रंग महल में

तपती हुई दोपहरी

मिली गगन से सांझ की लाली

मिली गगन से सांझ की लाली

लेकर रूप सुनहरी

के रात बिखर जाएगी मित्रा

के बात निखार जाएगी मित्रा

के सूरज च्चढ़ जाएगा मित्रा

काफिला बढ़ जाएगा मित्रा

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

हिम्मत अपना दीं धरम है हिम्मत है ईमान

हिम्मत अल्लाह हिम्मत वाहगुरु हिम्मत है भगवान

होय होय हिम्मत अपना दीं धरम है हिम्मत है ईमान

हिम्मत अल्लाह हिम्मत वाहगुरु हिम्मत है भगवान

के इस्पे मरता जा मित्रा

के सजदा करता जा मित्रा

के शीश झुकता चल मित्रा

के जाग पर छाता जा मित्रा

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

के रास्ता काट जाएगा मित्रा के बादल छाता जाएगा मित्रा

के दुख से रुकना ना मित्रा के एक पल रुकना ना मित्रा

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहो शाम

Hero And king Of Jhankar Studio/Manna Dey/Mahendra Kapoor/Shyama Chittar의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용