menu-iconlogo
logo

Kanha Teri Deewani

logo
가사
(रोम-रोम खिले नाम से जिसके)

(प्रेम करे जो, कान्हा उसके)

(रोम-रोम खिले नाम से जिसके)

(प्रेम करे जो, कान्हा उसके)

तुझसे बनकर तुझमें एक दिन मिट जाऊँगी

तेरी प्रीत में अपनी हर धड़कन बिसराऊँगी

तुझसे बनकर तुझमें एक दिन मिट जाऊँगी

तेरी प्रीत में अपनी हर धड़कन बिसराऊँगी

बस एक झलक पाके जग ये तर जाऊँगी

कान्हा, तेरी दीवानी कहलाऊँगी

कान्हा, तेरी दीवानी कहलाऊँगी

मैं तो नाम तेरे ही हो जाऊँगी

कान्हा, तेरी दीवानी कहलाऊँगी

(रोम-रोम खिले नाम से जिसके)

(प्रेम करे जो, कान्हा उसके)

(रोम-रोम खिले नाम से जिसके)

(प्रेम करे जो, कान्हा उसके)

जग त्याग भी जाए मुझको, बस तुम मुझको अपनाना

तुझको मैं कैसे रिझाऊँ, ख़ुद अपने भेद बताना

जग त्याग भी जाए मुझको, बस तुम मुझको अपनाना

तुझको मैं कैसे रिझाऊँ, ख़ुद अपने भेद बताना

तेरे एक इशारे पे सबकुछ तज जाऊँगी

कान्हा, तेरी दीवानी कहलाऊँगी

कान्हा, तेरी दीवानी कहलाऊँगी

मैं तो नाम तेरे ही हो जाऊँगी

कान्हा, तेरी दीवानी कहलाऊँगी

(रोम-रोम खिले नाम से जिसके)

(प्रेम करे जो, कान्हा उसके)

(रोम-रोम खिले नाम से जिसके)

(प्रेम करे जो, कान्हा उसके)

मैं प्रेम दीवानी तेरी, मेरे सखा भी तुम बन जाना

जब कष्ट सताए मुझको, मुझे अपने संग बिठाना

मैं प्रेम दीवानी तेरी, मेरे सखा भी तुम बन जाना

जब कष्ट सताए मुझको, मुझे अपने संग बिठाना

तू मेरा है, बस मैं सबको बतलाऊँगी

कान्हा, तेरी दीवानी कहलाऊँगी

कान्हा, तेरी दीवानी कहलाऊँगी

मैं तो नाम तेरे ही हो जाऊँगी

कान्हा, तेरी दीवानी कहलाऊँगी

(रोम-रोम खिले नाम से जिसके)

(प्रेम करे जो, कान्हा उसके)

(रोम-रोम खिले नाम से जिसके)

(प्रेम करे जो, कान्हा उसके)