menu-iconlogo
logo

Mera Aapki Kripa Se

logo
가사
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

(मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है)

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

(मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है)

करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है

(करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है)

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है

(पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है)

हैरान है ज़माना, मंज़िल भी मिल रही है

(हैरान है ज़माना, मंज़िल भी मिल रही है)

करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है

(करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है)

करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है

(करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है)

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

(म-ग-रे-सा-रे, नी-धा-पा-सा)

(म-ग-रे-सा-रे, नी-धा-पा-सा)

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज़ की कमी है

(तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज़ की कमी है)

किसी और चीज़ की अब दरकार भी नहीं है

(किसी और चीज़ की अब दरकार भी नहीं है)

तेरे साथ से गुलाम अब गुलफ़ाम हो रहा है

(तेरे साथ से गुलाम अब गुलफ़ाम हो रहा है)

करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है

(करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है)

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

मैं तो नहीं हूँ क़ाबिल, तेरा पार कैसे पाऊँ?

(मैं तो नहीं हूँ क़ाबिल, तेरा पार कैसे पाऊँ?)

टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊँ?

(टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊँ?)

तेरी प्रेरणा से ही सब ये कमाल हो रहा है

(तेरी प्रेरणा से ही सब ये कमाल हो रहा है)

करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है

(करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है)

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

(मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है)

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

(मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है)

Mera Aapki Kripa Se - Jaya Kishori - 가사 & 커버