menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Khuda Raazi - From "Luv U Turn"

Jubin Nautiyal/akanksha sharma/Harish Rauthuatong
sonomom2huatong
가사
기록
तेरी आँखों से मिलते-मिलते

आँखें नटखट हो गईं

Hmm-mmm-mmm-mmm

तेरी साँसों में घुलते-घुलते

साँसें शरबत हो गईं, ओ

तेरी आँखों से मिलते-मिलते

आँखें नटखट हो गईं

तेरी साँसों में घुलते-घुलते

साँसें शरबत हो गईं

आ, हम दोनों के बीच

कुछ ना बाक़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे, ख़ुदा राज़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे, ख़ुदा राज़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे

हम दोनों की एक दुआ है

हम दोनों का एक ख़ुदा

एक ही धड़कन में धड़के

दो दिलों का कारवाँ

इश्क़-प्याला पीने के लिए

हम दोनों को जीने के लिए

एक-दूजे की आरज़ू ही काफ़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे, ख़ुदा राज़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे, ख़ुदा राज़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे

मन की मुरादें पूरी हो गई हैं

तुझको पा के जहाँ पा लिया

किसी ने भी किया ना होगा

मैंने तुझसे यूँ इश्क़ किया

सामने तू बैठी रहे

ता-उमर यूँ हँसती रहे

राग कोई ज़िंदगी अब गाती रहे

ख़ुदा राज़ी रहे, ख़ुदा राज़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे, ख़ुदा राज़ी रहे

ख़ुदा राज़ी रहे

Jubin Nautiyal/akanksha sharma/Harish Raut의 다른 작품

모두 보기logo
Khuda Raazi - From "Luv U Turn" - Jubin Nautiyal/akanksha sharma/Harish Raut - 가사 & 커버