menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tujhe Kitna Chahein Aur Hum (From "Love In Lo-Fi Volume 1")

Jubin Nautiyal/Dj Chetas/DJ NYKhuatong
montiel.dr007huatong
가사
기록
दिल का दरिया बह ही गया

राहों में यूँ जो तू मिल गया

मुश्किल से मैं सँभला था, हाँ

टूट गया हूँ फिर एक दफ़ा

बात बिगड़ी है इस क़दर

दिल है टूटा, टूटे हैं हम

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम

तुझे कितना चाहें और हम?

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम

तुझे कितना चाहें और हम?

तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम

तुझे कितना चाहें और हम?

वक्त ने है किया हम पे कैसा सितम?

तुम भी बेज़ार हो, बर्बाद हैं हम

जाने किस रास्ते मुझ को ले जाएँगे

बेदिशा ये मेरे डगमगाते क़दम

साथ देती परछाइयाँ

और मेहरबाँ हो रहे ग़म

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम

तुझे कितना चाहें और हम?

तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम

तुझे कितना चाहें और हम?

(तुझे कितना चाहें और हम?)

Jubin Nautiyal/Dj Chetas/DJ NYK의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용

Tujhe Kitna Chahein Aur Hum (From "Love In Lo-Fi Volume 1") - Jubin Nautiyal/Dj Chetas/DJ NYK - 가사 & 커버