ये हमने सोच रखा था
मोहब्बत ना करेंगे हम
किसी को दिल नहीं देंगे
किसी पे ना मारेंगे हम
ये हमने सोच रखा था
मोहब्बत ना करेंगे हम
किसी को दिल नहीं देंगे
किसी पे ना मारेंगे हम
तुम्हारी मस्त आखों ने
ये कैसा हाल कर डाला
के ये दिल चीज क्या है
मांग लो तो जान देंगे हम
पलट के इश्क की गलियां से
जाना है बड़ा मुश्किल
दिल गलती कर बैठा है
गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है
गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा
अब बोल हमारा क्या होगा
बोल हमारा
हमारा बोल हमारा
हमारा बोल हमारा
ओ यारा बोल हमारा क्या होगा