menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
भीमा

जिस धरती ने तुझे जना है

जिस हरियाली से सांस मिलती है

पहचान देने वाली

गोंड जाती दिल से तुझे पुकार रही है

सुन रहा है क्या?

कोमुरम भीमुडो

कोमुरम भीमुडो

सूरज के शोलों से मिलना है तुझको

मिलना है तुझको

कोमुरम भीमुडो

कोमुरम भीमुडो

रग रग की ज्वाला सा जलना है तुझको

जलना है तुझको

(Make that bastard kneel

Now)

ज़ुल्मी के पैरों में कुचला रहा हाँ

शाखों से टूटा तू पत्ता नहीं वो

पत्ता नहीं वो

ज़ुल्मी की चौखट को घर जो कहा हाँ

फिर ये जनम तेरा सच्चा नहीं हो

सच्चा नहीं हो

कोमुरम भीमुडो

कोमुरम भीमुडो

सूरज के शोलों से मिलना है तुझको

मिलना है तुझको

चाबुक चला लो ये सौ-सौ दफा हाँ

ये खून बाघी है ये कब डरा हाँ

इक भी जो आंखों से आंसू गिरा ना

माटी से टूटा ये धागा वही हो

धागा वही हो

कोमुरम भीमुडो

कोमुरम भीमुडो

सूरज के शोलों से मिलना है तुझको

मिलना है तुझको

नदियाँ सा बहता वो दिल का तू लोहू

नदियाँ सा बहता वो दिल का तू लोहू

धरती माँ सुनती वो सरगम है लोहू

माथे का है माँ के चंदन ये लोहू

दिल के पर्वत ध्वज हे लहराता ये लोहू

कोमुरम भीमुडो

कोमुरम भीमुडो

माटी में मिलके ही जीना है तुझको

कोमुरम भीमुडो

Kala Bhairava/M. M. Keeravaani의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용