menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Sambhale Sambhalta Nahin

Kalyanji-Anandji/Lata Mangeshkar/Mukeshhuatong
pcbarclayhuatong
가사
기록
दिल संभाले संभलता नहीं आज तो

दिल संभाले संभलता नहीं आज तो

पास आने की दे दो इज़ाज़त हमें

पास आने की दे दो इज़ाज़त हमें

देखिये यह हसीं शाम ढलने को है

देखिये यह हसीं शाम ढलने को है

अब तोह जाने की दे दो इजाज़त हमें

अब तोह जाने की दे दो इजाज़त हमें

देखिये यह हसीं शाम ढलने को है

कैसे केहदे कि जाओ इन आँखों से अब

तुमको जाते हुए देखा जाता नहीं

कैसे केहदे कि जाओ इन आँखों से अब

तुमको जाते हुए देखा जाता नहीं

हम भी मजबूर है वर्ना जाने का तो

यह ख़याल अपने दिल में भी आता नहीं

यह ख़याल अपने दिल में भी आता नहीं

झील सी अपनी आँखों में बेह ले ज़रा

झील सी अपनी आँखों में बेह ले ज़रा

डूब जाने की देदो इजाज़त हमें

अब तो जाने की दे दो इजाज़त हमें

देखिये यह हसीं शाम ढलने को है

डाल दी तुमने आँखों में आँखे अगर

जाने फिर कब सनम आये हम होश में

डाल दी तुमने आँखों में आँखे अगर

जाने फिर कब सनम आये हम होश में

ज़िन्दगी भर हमें साथ रहना है अब

हम रहेंगे मोहब्बत की आगोश में

हम रहेंगे मोहब्बत की आगोश में

क्या बताए हमें डर ज़माने का है

क्या बताए हमें डर ज़माने का है

इस ज़माने की देदो इजाज़त हमें

पास आने की दे दो इज़ाज़त हमें

देखिये यह हसीं शाम ढलने को है

Kalyanji-Anandji/Lata Mangeshkar/Mukesh의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용