menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Meri Jaan Mere Dilbar

Karan Rajputhuatong
shamrocker00huatong
가사
기록
मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम

इस तरह भला मेरी जाँ मुझे क्यूँ सताते हो तुम

कदमों में जहां ये रख दूँ

मुझसे आँखें चार कर लो

जितना बेकरार हूँ मैं

खुद को बेकरार कर लो

मेरी धड़कनों को समझो

तुम भी मुझसे प्यार कर लो

मेरी जान मेरे दिलबर

मेरा ऐतबार कर लो

जितना बेकरार हूँ मैं

खुद को बेकरार कर लो

मेरी धड़कनों को समझो

तुम भी मुझसे प्यार कर लो

Karan Rajput의 다른 작품

모두 보기logo