menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
फ़िर अगर मुझे तू कभी ना मिले

हमसफ़र मेरा तू बने, ना बने

फ़ासलों से मेरा प्यार होगा ना कम

तू ना होगा कभी अब जुदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

तेरे वास्ते कभी मेरा ये प्यार ना होगा कम

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

क्या कहें तुम्हें, जब से तुम हो गए

ना रहा सफ़र, ना रही मंज़िलें

साथ है तू मेरे आज भी हर क़दम

जिस तरह ये ज़मीं-आसमाँ

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

तेरे वास्ते कभी मेरा ये प्यार ना होगा कम

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धुन बना के अब तुझे गुनगुनाती मैं रहूँ

तेरी यादों में सदा मुस्कुराती मैं रहूँ

चाहूँ मैं और क्या, ख़ुश रहे तू है जहाँ

बात ये और है, तू नहीं है यहाँ

हाँ, कमी है तेरी मेरी आँखों में नम

है लबों पे तेरी ही दुआ

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

तेरे वास्ते कभी मेरा ये प्यार ना होगा कम

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

Kaushik-Guddu/Kunaal Vermaa/Shreya Ghoshal의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용