menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Apni To Jaise Taise - Knockwell Glitch Hop Mix

Knockwell/Kishore Kumarhuatong
mmary006huatong
가사
기록
हे हं हं अपनी तो जैसे तैसे

थोड़ी ऐसे या वैसे

अपनी तो जैसे तैसे थोड़ी ऐसे या वैसे

कट जाएगी

आपका क्या होगा जनाब ए आली आपका क्या होगा

अपने आगे ना पीछे

ना कोई ऊपर नीचे

अपने आगे ना पीछे ना कोई ऊपर नीचे

रोने वाला

ना कोई रोने वाली जनाब ए आली आपका क्या होगा (go)

आप मुँह माँगी दुआ, हम अनसुनी फ़रियाद हैं

वो जिन्हें सारा ज़माना समझे लावारिस यहाँ

आप जैसे ज़ालिमों के ज़ुल्म की ही ईजाद हैं

गाली हज़ूर की तो, लगती दुआओं जैसी

गाली हज़ूर की तो, लगती दुआओं जैसी

हम दुआ भी दें तो लगे है गाली

आपका क्या होगा जनाब ए आली आपका क्या होगा

आपके माथे से छलके जो पसीना भी कहीं

आसमाँ हिलने लगे और काँप उट्ठे ये ज़मीं

आपका तो ये पसीना ख़ून से भी क़ीमती(go)

और अपने ख़ून की क़ीमत यहाँ कुछ भी नहीं

अपना तो ख़ून पानी, जीना-मरना बेमानी

अपना तो ख़ून पानी जीना मरना बेमानी

वक़्त की हर अदा है अपनी देखी-भाली

आपका क्या होगा जनाब ए आली आपका क्या होगा

हा अपनी तो जैसे तैसे

थोड़ी ऐसे या वैसे

कट जाएगी

आपका क्या होगा जनाब ए आली आपका क्या होगा(go)

Knockwell/Kishore Kumar의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용