उफ़ पेट्रोल ख़तम हो गया
मेरे सरकार मेरी आहों का
असर देख लिया
हा असर देख लिया
मेरे सरकार मेरी आहों का
असर देख लिया
हा असर देख लिया
रुख गए आज वफाओ का
असर देख लिया
हा असर देख लिया
किरण मेरी बात तो सनों
सुनाओ जाके आपनी चहिती को
मुझसे तुम्हारा क्या वास्ता
जाओ उसिके पास
छोड़दो मेरा हाथ
में केहती हूं छोड़दो
वरना
प्यार सच्चा तो ये वक़्त भी
रुख जाता है
वक़्त चाहे रुक जाए
में नहीं रुकूंगी
आसमा लाख भी ऊंचा रहे
झुक जाता है
अपने दिल की दुआओं का
असर देख लिया
हा असर देख लिया
मेरे सरकार मेरी आहों का
असर देख लिया
हा असर देख लिया
सुना था हसीनों के गुस्से से
लोगो के होशोआवाज उड़ जाते है
लेकिन आपके गुस्से से गाड़ी का peteol उड़ गया
हु
देखिए उधर मत जाइए रास्ता बहुत खतरनाक है
जंगली जानवर बहुत मिलते है
दुआ करे तुमसे ज्यादा खतरनाक तो नहीं होगा
आ गए आपके क़दमों पे
उतरकर बादल
जाओ जाओ मुझे ना बनाओ
बन गयी मस्त घटा
आपके सर का आँचल
आपने शोख फिजाओ का असर देख लिया
हा असर देख लिया
मेरे सरकार मेरी आहों का
असर देख लिया
हा असर देख लिया
आपके फूल से चेहरे
पे हसी भी आई
आज सौ रंग लिए
दिल में ख़ुशी भी आई
आपने इश्क़ की राहों का
असर देख लिया
हा असर देख लिया
मेरे सरकार मेरी आहों का
असर देख लिया
हा असर देख लिया