menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Sarkar Meri Aahon Ka Asar Dekh

Krishna Kalle/Mahendra Kapoorhuatong
signsspaidhuatong
가사
기록
उफ़ पेट्रोल ख़तम हो गया

मेरे सरकार मेरी आहों का

असर देख लिया

हा असर देख लिया

मेरे सरकार मेरी आहों का

असर देख लिया

हा असर देख लिया

रुख गए आज वफाओ का

असर देख लिया

हा असर देख लिया

किरण मेरी बात तो सनों

सुनाओ जाके आपनी चहिती को

मुझसे तुम्हारा क्या वास्ता

जाओ उसिके पास

छोड़दो मेरा हाथ

में केहती हूं छोड़दो

वरना

प्यार सच्चा तो ये वक़्त भी

रुख जाता है

वक़्त चाहे रुक जाए

में नहीं रुकूंगी

आसमा लाख भी ऊंचा रहे

झुक जाता है

अपने दिल की दुआओं का

असर देख लिया

हा असर देख लिया

मेरे सरकार मेरी आहों का

असर देख लिया

हा असर देख लिया

सुना था हसीनों के गुस्से से

लोगो के होशोआवाज उड़ जाते है

लेकिन आपके गुस्से से गाड़ी का peteol उड़ गया

हु

देखिए उधर मत जाइए रास्ता बहुत खतरनाक है

जंगली जानवर बहुत मिलते है

दुआ करे तुमसे ज्यादा खतरनाक तो नहीं होगा

आ गए आपके क़दमों पे

उतरकर बादल

जाओ जाओ मुझे ना बनाओ

बन गयी मस्त घटा

आपके सर का आँचल

आपने शोख फिजाओ का असर देख लिया

हा असर देख लिया

मेरे सरकार मेरी आहों का

असर देख लिया

हा असर देख लिया

आपके फूल से चेहरे

पे हसी भी आई

आज सौ रंग लिए

दिल में ख़ुशी भी आई

आपने इश्क़ की राहों का

असर देख लिया

हा असर देख लिया

मेरे सरकार मेरी आहों का

असर देख लिया

हा असर देख लिया

Krishna Kalle/Mahendra Kapoor의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용