कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की
कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
मैं दिल की बात भला
कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
जान-ए-मन, जान-ए-अदा हो तुम
मेरी धड़कन की सदा हो तुम
जान-ए-मन, जान-ए-अदा हो तुम
मेरी धड़कन की सदा हो तुम
मेरी साँसों की ज़रूरत हो
दिलरुबा, जान-ए-वफ़ा हो तुम
मैं दिल की बात भला
कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
मैं दिल की बात भला
कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की
गुल की ख़ुशबू है हवाओं में
मैं चलूँ प्यार की राहों में
मेरी यादों में, सदाओं में
तुम हो ख़्वाबों में, निगाहों में
है यही मेरी दुआ रब से
मैं रहूँ तेरी पनाहों में
मैं दिल की बात भला
कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
मैं दिल की बात भला
कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
कितनी हसरत हैं हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
मैं दिल की बात भला
कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?