menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tere Naam Ke Siwa Kuchh Yaad Nahin (तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं)

Lata Mangeshkar/Kishor Kumarhuatong
VijayRaje⚡huatong
가사
기록
--*--

(F) आ आ आ आ आ

आ आ आ आ आ आ आ आ

काग़ज़ कलम दवात ले ये किस्सा लिखे कोई

*

(F) काग़ज़ कलम दवात ले ये किस्सा लिखे कोई

रांझा रांझा करते फिर एक हीर दीवानी होई

जब से तुझको देखा ....

जब से तुझको देखा है मैं सबको भूल गयी हूँ

औरों की क्या बात करें मैं रब को भूल गयी हूँ

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

~`ꪜⱤᏰ ~.ᵗʳᵃᶜᵏˢ ~

(M) क्या शादी क्या डोली कैसे चार गवाह क्या काज़ी

दुनिया से क्या लेना देना दिल राज़ी रब राज़ी

(F) जोगी बन को जाए....

जोगी बन को जाए मुझको जाने तेरे द्वारे

तेरे द्वारे को जाते दुनिया के रास्ते सारे

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

(M) मुझे क्या हो गया कुछ याद नहीं

तूने क्या कर दिया मुझे याद नहीं

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

~`ꪜⱤᏰ ~.ᵗʳᵃᶜᵏˢ ~

(F) लाज के पहरे टूट गये ना टूटा प्यार का वादा

जब जब श्यामने बन्सी छेडी तड़प उठी ये राधा

(M) प्रेम के रास्ते मे है उँचे हो ओ ओ

प्रेम के रास्ते मे है उँचे पर्वत सागर गहरे

हम प्रेमी आँखो से अंधे और कानों से बहरे

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

(F) मुझे क्या हो गया कुछ याद नहीं

तूने क्या कर दिया कुछ याद नहीं

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

*+_-!_'*'_!-_+*

Track and Lyrics Arranged by-

VijayRaje_ßђ๏รคɭє

*+_-!_'*'_!-_+*

(M) तेरी सूरत मूरत मे अपनी तस्वीर मैं देखूँ

तेरी ज़ुल्फो में उलझी अपनी तक़दीर मैं देखूँ

(F) तू मुझमे मैं तुझमें ....

तू मुझमे मैं तुझमें एक दुजे में दोनों ऐसे

फुल में खुशबू दीप में ज्योती सीप में मोती जैसे

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

तेरे नाम के सिवा

*

मुझे क्या हो गया कुछ याद नहीं

तूने क्या कर दिया कुछ याद नहीं

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं

~`ꪜⱤᏰ ~.ᵗʳᵃᶜᵏˢ ~

Lata Mangeshkar/Kishor Kumar의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용