रहम नज़र करो अब मोरे साई
तुम बिन नही मुझे मा बाप भाई
रहम नज़र करो
रहम नज़र करो अब मोरे साई
तुम बिन नही मुझे मा बाप भाई
रहम नज़र करो
मे अँधा हूँ बंदा तुम्हारा
मे अँधा हूँ बंदा तुम्हारा
मे ना जानू मे ना जानू मे ना जानू
अल्लाह इलाही
रहम नज़र करो
रहम नज़र करो अब मोरे साई
तुम बिन नही मुझे मा बाप भाई
रहम नज़र करो
खली ज़माना मैंने गवाया
खली ज़माना मैंने गवाया
साथी आखिर का साथी आखिर का
साथी आखिर का और न कोई
रेहम नजर करो
रेहम नजर करो अब मोरे साई
तुम बिन नहीं मुझे माँ बाप भाई
रेहम नजर करो
अपने मस्जिद का झाड़ू गानु है
अपने मस्जिद का झाड़ू गानु है
मालिक हमारे मालिक हमारे
मालिक हमारे तुम बाबा सई
रहम नज़र करो अब मोरे साई
तुम बिन नही मुझे मा बाप भाई
रहम नज़र करो
रहम नज़र करो