Wow!
Yeah
Uh-huh
तो शुरू करें?
कब मैंने ये सोचा था, कब मैंने ये जाना था
कब मैंने ये सोचा था, कब मैंने ये जाना था
तुम इतने बदल जाओगे, तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे, तुम यूँ इक़रार करोगे
मेरे महबूब...
मेरे महबूब...
मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
ओ, मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
Bring the drop
हो, सपनों में मेरे तुम आए
मेरे दिल पे ऐसे छाए
तुमको क्या बताएँ, पिया
हम आए तेरे पीछे-पीछे
आँखें अपनी मीचे-मीचे
तुमको ही चाहें, पिया
पहले तो नहीं होती थी यूँ प्यार की बातें
पहले तो नहीं होती थी यूँ प्यार की बातें
हैरान हूँ मैं, सुन के सरकार की बातें
इक़रार की बातें हों या इनकार की बातें
बात छेड़ी तो है कम-से-कम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम