menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
Wow!

Yeah

Uh-huh

तो शुरू करें?

कब मैंने ये सोचा था, कब मैंने ये जाना था

कब मैंने ये सोचा था, कब मैंने ये जाना था

तुम इतने बदल जाओगे, तुम इतना मुझे चाहोगे

तुम इतना प्यार करोगे, तुम यूँ इक़रार करोगे

मेरे महबूब...

मेरे महबूब...

मेरे महबूब, मेरे सनम

शुक्रिया, मेहरबानी, करम

ओ, मेरे महबूब, मेरे सनम

शुक्रिया, मेहरबानी, करम

Bring the drop

हो, सपनों में मेरे तुम आए

मेरे दिल पे ऐसे छाए

तुमको क्या बताएँ, पिया

हम आए तेरे पीछे-पीछे

आँखें अपनी मीचे-मीचे

तुमको ही चाहें, पिया

पहले तो नहीं होती थी यूँ प्यार की बातें

पहले तो नहीं होती थी यूँ प्यार की बातें

हैरान हूँ मैं, सुन के सरकार की बातें

इक़रार की बातें हों या इनकार की बातें

बात छेड़ी तो है कम-से-कम

शुक्रिया, मेहरबानी, करम

मेरे महबूब, मेरे सनम

शुक्रिया, मेहरबानी, करम

Lijo George/Javed Akhtar/Lijo George-Dj Chetas/Anu Malik의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용