menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Gali Na Chuti Yaar Ki (Jhankar)

Mangal Singh/Mohammed Azizhuatong
가사
기록
गली ना छुटी यार की जोगी ले गये जोग

जान गयी फिर भी ना गया ये इशक़े दा रोग

ना जाने किस मिट्टी से बने है आशिक़ लोग

डरते नही खुदा से भी ये पागल इंसान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

अरे लोग मोहब्बत मे दिल देते है मैं दूँगा जान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

सारी दुनिया छोडके ओ सारी दुनिया

सारी दुनिया छोड़के पकड़ा है तेरा हाथ

चाहे निकले जनाज़ा चाहे निकले बारात

जीना तेरे साथ है मरना तेरे साथ

प्यार है शबनम का कतरा हर कतरे मे तूफान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

अरे लोग मोहब्बत मे दिल देते है मैं दूँगा जान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

ओ ओ ओ ओ

इस गाँव की एक गली मे रहती है जी हीर

हीर के दरवाजे पे लिखी है रांझे की तक़दीर

मैं हू कैदी हुस्न का इश्क़ मेरी जंजीर

रूह मेरी घायल हुई दिल है लहू लुहन

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

लोग मोहब्बत मे दिल देते है मैं दूँगा जान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

प्यार मे मैं कर जाऊँगा मुश्किल से मुश्किल काम

प्यार मे मैं कर जाऊँगा मुश्किल से मुश्किल काम

हीर बिना मैं जीऊँगा तो हो जाऊंगा बदनाम

सूली पे चढ़ जाऊंगा मैं लेकर हीर का नाम

दुनिया लेकर देखले मेरा इम्तिहान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

लोग मोहब्बत मे दिल देते है मैं दूँगा जान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

आशिक़ मेरा नाम है तेरा इश्क़ मेरा ईमान

Mangal Singh/Mohammed Aziz의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용