menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Ke Aaine Mein Tasveer Teri Rehti Hai

Mohd. Rafi Sahabhuatong
linhson1huatong
가사
기록
Movie Album: आओ प्यार करें (1964)

Music उषा खन्ना

Lyrics राजेंद्र कृष्ण

Performed मोहम्मद रफ़ी

दिल के आईने में

दिल के आईने में तस्वीर तेरी रहती है

मैं ये समझा कोई जन्नत की परी रहती है

दिल के आईने में...

सोचता हूँ मैं कभी, क्या तुझे भी है खबर

के तेरी एक नज़र, है मेरी शाम ओ सहर

तू बहारों का है दिल, तू नज़ारों का जिगर

ऐ जान ए वफ़ा

दिल के आईने में तस्वीर तेरी रहती है

मैं ये समझा कोई जन्नत की परी रहती है

दिल के आईने में...

Thanks for choosing this track

हुस्न ए मासूम तेरा कभी मग़रुर न हो

अपनी तारीफ़ तुझे कभी मंज़ूर न हो

इश्क़ वालों पे जफ़ा तेरा दस्तूर न हो

ऐ जान ए वफ़ा

दिल के आईने में तस्वीर तेरी रहती है

मैं ये समझा कोई जन्नत की परी रहती है

दिल के आईने में...

oooooo ohoooo

aohooooo ohhohoho ho ho ho

शरबती आँखें तेरी, चम्पई रंग तेरा

शबनमी हुस्न तेरा, ज़िन्दगी भर का नशा

दिल की धड़कन है मेरी, तेरी पायल की सदा

ऐ जान ए वफ़ा

दिल के आईने में तस्वीर तेरी रहती है

मैं ये समझा कोई जन्नत की परी रहती है

दिल के आईने में..Give a

Mohd. Rafi Sahab의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용