Movie Album: आओ प्यार करें (1964)
Music उषा खन्ना
Lyrics राजेंद्र कृष्ण
Performed मोहम्मद रफ़ी
दिल के आईने में
दिल के आईने में तस्वीर तेरी रहती है
मैं ये समझा कोई जन्नत की परी रहती है
दिल के आईने में...
सोचता हूँ मैं कभी, क्या तुझे भी है खबर
के तेरी एक नज़र, है मेरी शाम ओ सहर
तू बहारों का है दिल, तू नज़ारों का जिगर
ऐ जान ए वफ़ा
दिल के आईने में तस्वीर तेरी रहती है
मैं ये समझा कोई जन्नत की परी रहती है
दिल के आईने में...
Thanks for choosing this track
हुस्न ए मासूम तेरा कभी मग़रुर न हो
अपनी तारीफ़ तुझे कभी मंज़ूर न हो
इश्क़ वालों पे जफ़ा तेरा दस्तूर न हो
ऐ जान ए वफ़ा
दिल के आईने में तस्वीर तेरी रहती है
मैं ये समझा कोई जन्नत की परी रहती है
दिल के आईने में...
oooooo ohoooo
aohooooo ohhohoho ho ho ho
शरबती आँखें तेरी, चम्पई रंग तेरा
शबनमी हुस्न तेरा, ज़िन्दगी भर का नशा
दिल की धड़कन है मेरी, तेरी पायल की सदा
ऐ जान ए वफ़ा
दिल के आईने में तस्वीर तेरी रहती है
मैं ये समझा कोई जन्नत की परी रहती है
दिल के आईने में..Give a