menu-iconlogo
logo

Crazy

logo
가사
ओह जी आए जी

डोपेहर से रात हुई

पिक्चर समाप्त

वहीं से बातों की शुरुवत हुई

मैं घर ना गया

बाप तेरा बिल्डर तूने बताया नही

और आजकल तू सिंगल मैने पूछा नही

पॉइंट पे अओन तो

दोस्त तेरी आज आने वाली थी ना घर

है मेरा फ़ायडा के जो वो आए ना

बना डू रात मैं जो तू भुलाए ना

तू नंगे पाँव मेरे निकट आए ना

कहीं वेस्ट ना हो जाए ये समा

तेरी मेरी जोड़ी तेरी मेरी क्रेज़ी क्रेज़ी

है ना

बेबी बेबी ओह बातें वाते लिट्ल लेज़ी लेज़ी

मेरी ओह जी आए जी तू मैं क्रेज़ी क्रेज़ी

तेरी मेरी जोड़ी तेरी मेरी क्रेज़ी क्रेज़ी

बेबी बेबी ओह बातें वाते लिट्ल लेज़ी लेज़ी

मेरी ओह जी आए जी तू मैं क्रेज़ी क्रेज़ी

तेरी बाल्कनी से थोड़े पैसे उड़ाए

एक आधे और सुत्ते जलाए

या तो चल शराब से नहाए

थोड़े आइडिया आप भी बताए

Casual so what's up you dress for

What you playing so hard great full

मान की बात है don't wanna guess

Some things are just dangerous

पानी में डाला काँटा बंदे ने तुझको फाँस

फील होती भीसन गर्मी चलो कोई नि तोड़ा पास आ

लम्हे ये काफ़ी प्यारे दिल्ली में दिखते तारे

अँखियों से तेरी हारे ना दे तू मुझको लारे

तेरी मेरी जोड़ी तेरी मेरी क्रेज़ी क्रेज़ी

बेबी बेबी ओह बातें वाते लिट्ल लेज़ी लेज़ी

मेरी ओह जी आए जी तू मैं क्रेज़ी क्रेज़ी

तेरी मेरी जोड़ी तेरी मेरी क्रेज़ी क्रेज़ी

बेबी बेबी ओह बातें वाते लिट्ल लेज़ी लेज़ी

मेरी ओह जी आए जी तू मैं क्रेज़ी क्रेज़ी

ओह जी आए जी

साथ समुंदर पार मैं तेरे

पिच्चे पिच्चे, पिच्चे पिच्चे आ रहा

भूल जा तू संसार मैं तेरे

नीचे नीचे, नीचे नीचे जेया रहा

सपना तू मेरा मैं तेरा तकिया बनू

रख सर तू अपना मुझपे यून, मुझपे यून

त्वचा करे एग्ज़ाइट ग़ज़ब रिफ्लेक्ट करे सनलाइट

घड़ी से मारु लाइट है तेरी स्माइल के पीछे फाइट

शिफ्ट करा डून फ्लाइट है जस्टिफाइड तेरा सन्षाइन

आसीक़ों की कद्दी लाइन कसम से पोज़ करे तू टाइम

पानी में डाला काँटा बंदे ने तुझको फाँस

फील होती भीसन गर्मी चलो कोई नि तोड़ा पास आ

लम्हे ये काफ़ी प्यारे दिल्ली में दिखते तारे

अँखियों से तेरी हारे ना दे तू मुझको लारे

तेरी मेरी जोड़ी तेरी मेरी क्रेज़ी क्रेज़ी

बेबी बेबी ओह बातें वाते लिट्ल लेज़ी लेज़ी

मेरी ओह जी आए जी तू मैं क्रेज़ी क्रेज़ी

तेरी मेरी जोड़ी तेरी मेरी क्रेज़ी क्रेज़ी

बेबी बेबी ओह बातें वाते लिट्ल लेज़ी लेज़ी

मेरी ओह जी आए जी तू मैं क्रेज़ी क्रेज़ी

Crazy - Nanku - 가사 & 커버