menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ghar se nikale te hi

Naveen Kumarhuatong
Naveen💜Royal💜huatong
가사
기록
घर से निकलते ही

कुछ दूर चलते ही

रस्ते में है उसका घर

पहली दफ़ा मैंने

जब उसको देखा था

सांसें गयी ये ठहर

NAVEEN

रहती है दिल में मेरे

कैसे बताऊँ उसे

मैं तो नहीं कह सका

कोई बता दे उसे

ROYAL FAMILY

घर से निकलते ही

कुछ दूर चलते ही

रस्ते में है उसका घर

117538

उसकी गली में है ढली

कितनी ही शामें मेरी

देखे कभी वो जो मुझे

खुश हूँ मैं इतने में ही

मैंने तरीके सौ आजमाए

जाके उसे ना कुछ बोल पाए

www.hinditracks.in

बैठे रहे हम रात भर

जो पास जाता हूँ

सब भूल जाता हूँ

मिलती है जब ये नज़र

घर से निकलते ही

कुछ दूर चलते ही

रस्ते में है उसका घर

कल जो मिले वो राहों में

तो मैं उसे रोक लूं

उसके दिल में क्या है छिपा

इक बार मैं पूछ लूं

पर अब वहाँ वो रहती नहीं है

मैंने सुना है वो जा चुकी है

खाली पड़ा है ये शहर

मैं फिर भी जाता हूँ

सब दोहराता हूँ

शायद मिले कुछ खबर

Naveenkumar

हो.. हम्म..

Royal family

घर से निकलते ही

कुछ दूर चलते ही

रस्ते में है उसका घर

Naveen Kumar의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용