menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kaagaz Si Hai Zindagi (Slow Version)

Nazim Alihuatong
savard.drouinhuatong
가사
기록
आ आ आ आ आ आ

कागज़ सी है ज़िन्दगी

भीगी तोह समझो गयी

बढ़ा दे तू कुछ कदम

खुशियां खड़ी है यही

जो खो दिया खो दिया

जो मिल रहा है वो ले

कल सुभह फिर होनी है

कुछ पल की ही शाम है

जीना इसी का नाम है

जीना इसी का नाम है

जीना इसी का नाम है

जीना इसी का नाम है

ओहो ओहो ओहो ओहो

कडवे से ग़म के ज़हर को

शरबत के जैसे चढ़ा ले

रूठी हुयी ज़िन्दगी को

कैसे भी कर बस मना ले

कडवे से ग़म के ज़हर को

शरबत के जैसे चढ़ा ले

रूठी हुयी ज़िन्दगी को

कैसे भी कर बस मना ले

बिकते नहीं रोते चेहरा

दुनिया के बाज़ार में

हसने की आदत तो �**�

फिर देखो क्या दाम है

जीना इसी का नाम है

जीना इसी का नाम है

जीना इसी का नाम है

जीना इसी का नाम है

ओहो ओहो ओहो ओहो

ओहो ओहो ओहो ओहो

हर लम्हा सोने के जैसा

यह सच है अगर तुमने माना

Google पे ढूँढेगा तुझको

फिर देखना ये ज़माना

हर लम्हा सोने के जैसा

यह सच है अगर तुमने माना

Google पे ढूँढेगा तुझको

फिर देखना ये ज़माना

कमज़ोर हो न इरादे इतना ज़रा मान ले

हिम्मत को जिसने नाकारा

वो आज घूम नाम है

जीना इसी का नाम है

जीना इसी का नाम है

जीना इसी का नाम है

जीना इसी का नाम है

Nazim Ali의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용