menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Buddhu Sa Mann (Arrived Version)

Nikhil Shettyhuatong
stephanegutlehuatong
가사
기록
दबी-दबी सी हँसी होंठों पे फ़ँसी है

गुदगुदी कर रही हवा

हो, हल्ला मचा रही हैं पागल सी ख्वाहिशें

खुशियों की मिली है वजह, हाँ

कुछ है जुनून सा, कुछ पागलपन है

१०० बातें करता, ये बुद्धू सा मन है

कुछ है जुनून सा, कुछ पागलपन है

१०० बातें करता, ये बुद्धू सा मन है

करने दे ख़ाबों को बदमाशियाँ

चलने दे नज़रों की मनमानियाँ

ढूँढें चलो कुछ ठिकाने नए

होने दे पगली-पगली सी नादानियाँ

होश में रहना है क्यूँ? रहने से होगा क्या?

बेहोशियों में है मज़ा

हो, बचकानी हरकतें जो होती हैं, होने दे

खुशियों की मिली है वजह, हाँ

कुछ है जुनून सा, कुछ पागलपन है

१०० बातें करता, ये बुद्धू सा मन है

कुछ है जुनून सा, कुछ पागलपन है

१०० बातें करता, ये बुद्धू सा मन है

...बुद्धू सा मन है

Nikhil Shetty의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용