menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kaise Huaa

Omyie Musichuatong
most-n-ved_divahuatong
가사
기록
मैं बारिश की बोली

समझता नहीं था

हवाओं से मैं यूँ

उलझता नहीं था

है सीने में दिल भी

कहाँ थी मुझे ये खबर

कहीं पे हो रातें

कहीं पे सवेरे

आवारगी ही रही साथ मेरे

ठहर जा ठहर जा ये कहती है तेरी नज़र

क्या हाल हो गया है ये मेरा

आखें मेरी हर जगह

ढूंढे तुझे बेवजह

ये मैं हूँ या कोई और है

मेरी तरह

आ आ हां आ आ कैसे हुआ कैसे हुआ

तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ

कैसे हुआ कैसे हुआ

तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ

Omyie Music의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용