menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
धीरे-धीरे से तेरा होना है

होश बाक़ी है, वो भी खोना है

तेरे ख़ातिर-ख़ातिर मैं बनी हूँ

तेरी होकर-होकर जी रही हूँ

थोड़ा मैं चलूँ, थोड़ा तुम चलो

दोनों में अभी इश्क़ होना है

तेरे ख़ातिर-ख़ातिर मैं बनी हूँ

तेरी होकर-होकर जी रही हूँ

दे दूँ बस में हो मेरे तुझको सारे ये सितारे

चाहूँ सारे जहाँ के ये नज़ारे हों तुम्हारे

धीरे-धीरे से तेरा होना है

होश बाक़ी है, वो भी खोना है

तेरे ख़ातिर-ख़ातिर मैं बना हूँ

तेरा होकर-होकर फिर जिया हूँ

क्या हैं मेरे लिए तेरे इरादे तू बता दे?

मेरी पहले से "हाँ" है, तेरी मर्ज़ी तू सुना दे

धीरे-धीरे से दिल लगाना है

धीरे-धीरे से तुम को पाना है

तेरे ख़ातिर-ख़ातिर मैं बना हूँ

तेरा होकर-होकर फिर जिया हूँ

तेरे ख़ातिर-ख़ातिर मैं बनी हूँ

तेरी होकर-होकर जी रही हूँ

Payal Dev/Aditya Dev/Kunaal Vermaa의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용