Uploaded By Pradeep Raipur
Full Of Music 108103
Male Voice :- Pradeep Raipur
Female:-चाँदनी रात में,चाँदनी रात में
ईक बार तुझे देखा है
चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है
Pradeep:ख़ुद पे इतराते हुए, ख़ुद से शर्माते हुए
चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है
**Uploaded By Pradeep Raipur**
Pradeep:नीले अम्बर पे कहीँ झूले में
सात रँगों के हसीन झूले में
नाज़-ओ-अंदाज़ से
नाज़-ओ-अंदाज़ से लहराते हुए
ख़ुद पे इतराते हुए, ख़ुद से शर्माते हुए
चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है
Female:-ooooooo oooooo ooo
ooooooo oooooo ooo
aa aaa aaaa aaaa
जागती झील के साहिल पे कहीं
लेके हाथों में कोई साज़-ए-हसीं
एक रँगीं ग़ज़ल
एक रँगीं ग़ज़ल गाते हुए
फूल बरसाते हुए, प्यार छलकाते हुए
चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है
**Uploaded By Pradeep Raipur**
Pradeep:-खुलके बिखरे जो महकते गेसु
घुल गई जैसे हवा में ख़ुशबू
मेरी हर साँस को
मेरी हर साँस को महकाते हुए
ख़ुद पे इतराते हुए, ख़ुद से शर्माते हुए
चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है
Female:-ooooooo oooooo ooo
ooooooo oooooo ooo
aa aaa aaaa aaaa
तूने चहरे पे झुकाया चेहरा
मैंने हाथों से छुपाया चेहरा
लाज से शर्म से
लाज से शर्म से घबराते हुए
फूल बरसाते हुए, प्यार छलकाते हुए
Both: चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है
ईक बार तुझे देखा है ...
चाँदनी रात में,