menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chandni Raat Mein For Female ( With Male Voice Pradeep Raipur)

Pradeep Raipurhuatong
palletmonhuatong
가사
기록
Uploaded By Pradeep Raipur

Full Of Music 108103

Male Voice :- Pradeep Raipur

Female:-चाँदनी रात में,चाँदनी रात में

ईक बार तुझे देखा है

चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है

Pradeep:ख़ुद पे इतराते हुए, ख़ुद से शर्माते हुए

चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है

**Uploaded By Pradeep Raipur**

Pradeep:नीले अम्बर पे कहीँ झूले में

सात रँगों के हसीन झूले में

नाज़-ओ-अंदाज़ से

नाज़-ओ-अंदाज़ से लहराते हुए

ख़ुद पे इतराते हुए, ख़ुद से शर्माते हुए

चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है

Female:-ooooooo oooooo ooo

ooooooo oooooo ooo

aa aaa aaaa aaaa

जागती झील के साहिल पे कहीं

लेके हाथों में कोई साज़-ए-हसीं

एक रँगीं ग़ज़ल

एक रँगीं ग़ज़ल गाते हुए

फूल बरसाते हुए, प्यार छलकाते हुए

चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है

**Uploaded By Pradeep Raipur**

Pradeep:-खुलके बिखरे जो महकते गेसु

घुल गई जैसे हवा में ख़ुशबू

मेरी हर साँस को

मेरी हर साँस को महकाते हुए

ख़ुद पे इतराते हुए, ख़ुद से शर्माते हुए

चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है

Female:-ooooooo oooooo ooo

ooooooo oooooo ooo

aa aaa aaaa aaaa

तूने चहरे पे झुकाया चेहरा

मैंने हाथों से छुपाया चेहरा

लाज से शर्म से

लाज से शर्म से घबराते हुए

फूल बरसाते हुए, प्यार छलकाते हुए

Both: चाँदनी रात में, ईक बार तुझे देखा है

ईक बार तुझे देखा है ...

चाँदनी रात में,

Pradeep Raipur의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용