शुक्रिया शुक्रिया दर्द जो तुमने दिया 
मोर मयारु छत्तीसगढ़ 
 Special For My Love  
CREATED BY 
PREM SAHU_CGS 
Gets Ready 
शुक्रिया शुक्रिया दर्द जो तुमने दिया 
शुक्रिया शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया 
ये खता हमसे हुई, दिल जो बस तुमको दिया 
ना कोई शिकवा गिला, तुमसे ओ प्रितमा 
ना कोई शिकवा गिला, तुमसे ओ प्रितमा 
प्यार तो था ही नही, प्यार जो तुमने किया 
शुक्रिया शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया 
शुक्रिया शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया 
PREM SAHU & RDX GIRL 
रोज मैं तेरी यादों से यू मिलती हूँ 
शाम सवेरे तेरी ही लॉह में जलती हूं 
पाई है क्या खूब ये मैंने किस्मत भी 
आज भी है मुझमे रंगत तेरी चाहत की 
शुक्रिया शुक्रिया, जो करम तुमने किया 
शुक्रिया शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया 
PREM SAHU & RDX GIRL 
तुमने दिया जो तोहफा मुझे जुदाई का 
बनकर साथी वो मेरी तन्हाई का 
पूरी हो जाए जो भी तेरी मन्नत है 
मेरे लिए तो यादें ही तेरी जन्नत है 
शुक्रिया शुक्रिया, मुँह जो मोड़ लिया 
शुक्रिया शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया 
ये खता हमसे हुई, दिल जो बस तुमको दिया 
ना कोई शिकवा गिला, तुमसे ओ प्रितमा 
ना कोई शिकवा गिला, तुमसे ओ प्रितमा 
प्यार तो था ही नही, प्यार जो तुमने किया 
शुक्रिया शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया 
शुक्रिया शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया 
....ALONE BOY.....