menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Lagi Hai Aag Jo Dil Mein

Premlata/Jawahar Hussainhuatong
renaud.ludovic62huatong
가사
기록
लगी है आग जो दिल में उसे आकर बुझा जाते

लगी है आग जो दिल में उसे आकर बुझा जाते

बस इतनी सी तमन्ना है ज़रा सूरत दिखा जाते

जमाने ने सताया है जमाने ने सताया है

मौकद्दर ने रुलाया है

मेरी इसमे ख़ाता क्या है मुझे इतना बता जाते

लगी है आग जो दिल में उसे आकर बुझा जाते

लगी है आग जो दिल में उसे आकर बुझा जाते

लगी है आग जो दिल में उसे आकर बुझा जाते

यकीन है इतना करते ना हरगिज़ बेवफ़ाई तुम

अब कुछ दर था तो

अगर कुछ दर था तो

बिगड़ी बात बना जाते

घड़ी भर तो उम्मीद भाड़ा जाते

लगी है आग जो दिल में उसे आकर बुझा जाते

Premlata/Jawahar Hussain의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용