menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Na Kajre Ki Dhar

Prerna Makinhuatong
ohh_cee18huatong
가사
기록
सारी दुनिया हरजाई

तेरे प्यार में है सच्चाई

सारी दुनिया हरजाई

तेरे प्यार में है सच्चाई

इस लिए छोड़ के दुनिया

तेरी और खींची चली आयी

थी पत्थर तूने छूकर

थी पत्थर तूने छूकर

सोना कर दिया खरा

ना कजरे की धार

ना मोतियो के हार

न कोई किया सिंगार

फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा

और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा

तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो

सिंगार तेरा यौवन

यौवन ही तेरा गहना

सिंगार तेरा यौवन

यौवन ही तेरा गहना

तू ताजगी फूलों की

क्या सादगी का कहना

उड़े खुशबू जब चले तू

उड़े खुशबू जब चले तू

बोले तो बजे सितार

ना कजरे की धार

ना मोतियो के हार

न कोई किया सिंगार

फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा

और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा

तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो..

Prerna Makin의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용