menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
तू मेरी हो गयी है

ये खबर तो नयी है

तुझको बाहों के घेरे में

चुपके से आजा बांधु

होता इश्क़े में

कोई ना कोई तो काला जादू

ना फिकर है ना फितूरी

है इश्क़ ही तो ज़रूरी

ये तो शैतानों को भी

कर देता है पूरा साधू

होता इश्क़े में

कोई ना कोई तो काला जादू

दिल तेरा सर तेरा

गहरा है गहरा है

तू है समुंदर

तू सेहरा है सेहरा है

जीना भी तुझको है

चलना भी तुझमें है

मैं तुझमें चलता हूँ

तू मुझमें ठहरा है

होता है मीठा ज़हर

पागलपन की है कोई लहर

ये तो ढाता है दिल पे केहर

वीराना

करदे ये सारा शहर

इसमें कोई आसानी नहीं

ये तो है आग पानी नहीं

जल जाना

शोलों में भी मज़ा है

जीने की ये वजह है

इसके बदले में चहुँ तो

अपनी मैं जान भी दे दूँ

होता इश्क़े में

कोई ना कोई तो काला जादू

दिल तेरा सर तेरा

गहरा है गहरा है

तू है समुंदर

तू सेहरा है सेहरा है

काला जादू

जीना भी तुझको है

चलना भी तुझमें है

मैं तुझमें चलता हूँ

तू मुझमें ठहरा है

दिल तेरा सर तेरा

गहरा है गहरा है

तू है समुंदर

तू सेहरा है सेहरा है

काला जादू

जीना भी तुझको है

चलना भी तुझमें है

मैं तुझमें चलता हूँ

तू मुझमें ठहरा है

Pritam Chakraborty/Arijit Singh/Nikhita Gandhi의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용