इश्क़ मिलता जहाँ, मैं वो बाज़ार हूँ
लूट ले आ मुझे, यार, तैयार हूँ
जहाँ कहीं तू मिले, बेधड़क चूम ले
तुझसे प्यार करता था, तुझसे प्यार करता हूँ
जान-ए-मन, मुझे ख़याल तेरे बुलाएँ
शराबियों से ख़्वाब हो गए
तेरा नाम बेहोशी में दोहराएँ
कि प्यार में ख़राब हो गए
हो, इस ख़राबी पे भी मैं तो क़ुर्बान हूँ
आ, समझ ले मुझे, मैं तो आसान हूँ
मुझमें आ डूब जा, ले मेरा जायज़ा
तुझसे प्यार करता था, तुझसे प्यार करता हूँ