menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dushman Na Kare Dost Ne Wo Kaam Kiya Hai

Rajesh Roshanhuatong
coufalbellowhuatong
가사
기록
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है

दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है

उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है

उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गए

तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गए

साहिल पे आ गए

नाख़ुदा का...

"नाख़ुदा" का हमने इन्हें नाम दिया है

उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

दुश्मन ना करे...

पहले तो होश छीन लिए ज़ुल्म-ओ-सितम से

पहले तो होश छीन लिए ज़ुल्म-ओ-सितम से

ज़ुल्म-ओ-सितम से

दीवानगी का...

दीवानगी का फिर हमें इल्ज़ाम दिया है

उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

दुश्मन ना करे...

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

नशेमन पे बिजलियाँ

ग़ैरों ने आके...

ग़ैरों ने आके फिर भी उसे थाम लिया है

उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

दुश्मन ना करे...

बन कर रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे

बन कर रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे

वो जो हबीब थे

यारों ने खूब...

यारों ने खूब फ़र्ज़ को अंजाम दिया है

उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है

उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

Rajesh Roshan의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용