बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं
जाने क्या बोले मन, डोले सुन के बदन
धड़कन बनी जुबां
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं
जाने क्या बोले मन, डोले सुन के बदन
धड़कन बनी जुबां
बाहों के दरमियाँ
खुलते बंद होते लबों की ये अनकही
खुलते बंद होते लबों की ये अनकही
मुझसे कह रही है के बढ़ने दे बेखुदी
मिल यूं के दौड़ जाएँ, नस-नस में बिजलियाँ
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं
जाने क्या बोले मन डोले सुन के बदन
धड़कन बनी जुबां
आसमां को भी ये हसीं राज़ है पसंद
आसमां को भी ये हसीं राज़ है पसंद
उलझी-उलझी साँसों की आवाज़ है पसंद
मोती लुटा रही है सावन की बदलियाँ
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं
बाहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं
जाने क्या बोले मन डोले सुन के बदन
धड़कन बनी जुबां