menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

O Bedardeya-Rap

RCRhuatong
woaimixuehuatong
가사
기록
प्यार झूठा था जताया ही क्यों

प्यार झूठा था जताया ही क्यों

ऐसे जाना था तो आया ही क्यों

ऐसे जाना था तो आया ही क्यों

जिन्दा करके जिसने मरना सिखाया है

चला गया फिर वो कभी ना आया है

छुरा खोफा मेरे सीने में जिसके

जख्मों मैंने मलहम लगाया है

किसका गुस्सा अब तुझे इल्ति होगी

कौन तुझे अब खुलके हँसाता है

बात नहीं करि तो नींद नहीं आएगी

अब भला तुझे कौन सुलाता है

सारी चालाकियां मुझे सीखा देती

छोड़ के जाना था पहले बता देती

हाथ से एक दफा खाना खिलाया था

अच्छा होता उसमे जहर मिला देती

मुझे फसा कर नोचने वाला

तेरे दिल का वो परिंदा कैसे हैं

जो कहती थी छोड़ा तो मर जाउंगी मैं

आज भला वो जिन्दा कैसे है

ओ बेदर्देया यार बेदर्देया

ओ बेदर्देया यार बेदर्देया

ओ बेदर्देया यार बेदर्देया

ओ बेदर्देया यार बेदर्देया ओ

जितने आँशु मेरे तकिये पर गिरे हैं

जमीं पे गिरते तो पौधा भी खिल जाता

जितनी मैंने तेरी मिन्नते करि हैं

खुदा की करता तो खुदा भी मिल जाता

तेरे साथ जो सोची थी मैंने

पल्लों में सारी ही जिन्दगी बीत गयी

मर गयी मोहब्बत मेरी बेचारी

मुबारक हो तेरी ईगो जीत गयी

यादों के पत्थर सीने पे पड़े हैं

सांस लेना भी अब लगता है बोझ

हालत तूने मेरी करदी है ऐसी के

मौत भी मांगू दुआओं में रोज

खुदा को जान तुम्हे भी देनी है

फिर भला तुझमे कैसा गुरुर है

रोती है जो मेरी हालत देख

बतादे उस माँ का क्या ही कसूर है

ओ बेदर्देया यार बेदर्देया

ओ बेदर्देया यार बेदर्देया

ओ बेदर्देया यार बेदर्देया

ओ बेदर्देया यार बेदर्देया ओ

जरुरत के वक्त उसने तन्हा छोड़ दिया

हवाओं की तरह मैंने भी रुख मोड़ दिया

बराबरी का खेल रहा इस दफा यारों

मैंने उसका उसने मेरा दिल तोड़ दिया

दिल तोड़ दिया

RCR의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용