menu-iconlogo
huatong
huatong
saahel-man-chala-cover-image

Man Chala

Saahelhuatong
ms.surgicaltechhuatong
가사
기록
(मन चला, मन चला)

(मन चला, मन चला)

तेरे होंठों पे लफ़्ज़ों की जादूगरी

तेरी साँसों की ख़ुशबू लगे संदली

तुझको देखे बिन मेरा जी लगदा नहीं

ओ, साहिबा

बातों ही बातों में खो से गए

ये लम्हे तेरे नाम हो ही गए

जाने कहाँ ले चला मुझे कारवाँ

कहीं ये मन चला, मन चला तेरी ओर

कहाँ ये मन चला, मन चला तेरी ओर

कहीं ये मन चला रे, चला रे

तेरी ज़ुल्फ़ों से हल्की हवा जो चली

मेरे ख़्वाबों को जैसे वजह मिल गई

तुझको देखे बिन मेरा जी लगदा नहीं

ओ, साहिबा

आँखों ही आँखों में खो से गए

एक नज़र में ही तेरे ही हो से गए

जाने कहाँ ले चला मुझे कारवाँ

कहीं ये मन चला, मन चला तेरी ओर

कहाँ ये मन चला, मन चला तेरी ओर

कहीं ये मन चला रे, चला रे

Saahel의 다른 작품

모두 보기logo