S-H-I-N-E, मेरी आँखों में shine
लड़की मुझे मिली W-I-N-E, wine
उसके सारे सपने मैं पूरे करूँ
बदले में देगी T-I-M-E, time
हो, जी करे, उसकी गोद में लेटूँ और खेलूँ मैं उसके curly से बाल
गोरी-गोरी सी लड़की और गुलाबी है गाल
उसका simple है suit पर दुपट्टा बवाल
गोरी-गोरी सी लड़की और गुलाबी है गाल
उसका simple है suit पर दुपट्टा बवाल
चाँदनी सी रातों में, हाथ उसका हाथों में
Long walk पे लेके जाऊँगा
बातों में, बातों में, उसकी हर बातों में
अपना ही नाम मैं पाऊँगा
छोड़ के मैं सारे काम, pick करूँ
जब भी वो मुझको करेगी call
"घर पे खिलाऊँ या बाहर चलें?"
ऐसे हम दोनों में होंगे सवाल
हो, उसकी मैं झुक कर करूँ ठीक साड़ी की fall
गोरी-गोरी सी लड़की और गुलाबी है गाल
उसका simple है suit पर दुपट्टा बवाल
गोरी-गोरी सी लड़की और गुलाबी है गाल
उसका simple है suit पर दुपट्टा बवाल
जितने भी थे दोस्त सारे, मेरे लिए छोड़ सारे
ऐसी लड़की ना मुझे कहीं भी मिलेगी
मीठी जैसे शक्करपारे, कान खींचे, थप्पड़ मारे
आए मुश्किलें तो साथ ना छोड़ेगी
ओ, जब से क़दम उसके ज़िंदगी में पड़े, अच्छाइयों में मेरी आया उछाल
गोरी-गोरी सी लड़की और गुलाबी है गाल
उसका simple है suit पर दुपट्टा बवाल
गोरी-गोरी सी लड़की और गुलाबी है गाल
उसका simple है suit पर दुपट्टा बवाल
In return of सारे पुण्य
बड़ी ਸੋਹਣੀ मुझे मिली कन्या
भाग्य मेरे हुए धन्य
सारे बोलो, बोल, बोल, "oh, yeah"
Oh, yeah